ऋषिकेश, 25 नवंबर ।देश भर के 36 केंद्र में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित नई शिक्षा नीति के चलते प्ले ग्रुप के बच्चों के अंदर कौशल विकास को देखते हुए टॉय बेस ज्वाय लर्निंग के चलते खेल-खेल में शिक्षा दिए जाने के उद्देश्य को लेकर उत्तराखंड के पहले सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में कार्यशाला कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
शनिवार को आदर्श नगर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विद्यालय के प्रबंधक दीपक तायल की अध्यक्षता और विद्यालय के प्रधानाचार्य गुरु प्रसाद उनियाल के संचालन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ पत्रकार विक्रम सिंह द्वारा रिबन काटकर किये जाने के उपरांत उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की शिक्षा से बच्चों के ऊपर पड़ने वाले बस्तों के बोझ से जहां बच्चों को बचाया जाएगा, वहीं उनका मानसिक बोझ भी कम होगा। और मैं पढ़ाई की और ज्यादा ध्यान देगा।
कार्यक्रम के अंतर्गत कौशल विकास के अंतर्गत प्ले ग्रुप के बच्चों में टाय बेस जॉइन लर्निंग के अंतर्गत आइकॉन ,मानसिक रूप से बच्चों को शिक्षा दिए जाने के चलते विद्यालय में आज बच्चों को प्रशिक्षण हेतु पूरे भारतवर्ष में 36 केंद्र पर खेल विज्ञान प्रशिक्षण की प्रयोगशालाओं का उद्घाटन किया गया ,जिसको एक गिनीज बुक रिकॉर्ड के रूप में भी दर्ज करने के लिए तैयारी की जा रही है।
इस अवसर पर मुंबई की टॉय चिल्ड्रन फाउंडेशन संस्था के संस्थापक श्री देसाई जी से प्रशिक्षित होकर आई अध्यापिका प्रियंका पंवार ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि खेल विज्ञान प्रयोगशाला के द्वारा बच्चों को नई शिक्षा नीति के अंतर्गत खेल-खेल में बच्चों को पढ़ाई कराकर, उनके मानसिक और कौशल क्षमता को बढ़ाने का कार्य किया जाता है। इससे बच्चों को स्कूली बैग रहित पढ़ाई की तरफ आकर्षण करना है। जिससे बच्चे खुशी-खुशी और मौज-मस्ती में बच्चों के प्रति शिक्षा को बढ़ावा देना भी है। प्रियंका पवार ने बताया कि अभी तक उनके द्वारा 50 से अधिक बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
इस अवसर पर रणवीर सिंह, दीपक तायल, और विद्यालय की प्रियंका पंवार, अपर्णा रावत, संतोष डबराल मनमोहन सिंह, निशा शर्मा, संजू शर्मा, भाग सिंह रावत,सहित अन्य अध्यापक भी मौजूद थे।