ऋषिकेश 22 नवंबर ।समाजवादी पार्टी के संस्थापक उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं धरतीपुत्र की उपाधि से सम्मानित मुलायम सिंह यादव की 85वीं जयंती पर मां गंगा त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में दुग्ध अभिषेक कर पुष्पांजलि अर्पित की ।
बुधवार को समाज पार्टी के प्रदेश सचिव राजपाल सिंह यादव ने मुलायम सिंह यादव की 85 जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए कहा कि मुलायम सिंह ने अपनी राजनीति का प्रारंभ गरीबों के उत्थान के लिए किया जो कि गरीबों के मसीहा के रूप में जाने जाते थे, जिन्होंने राज नारायण के नेतृत्व में राजनीति का प्रारंभ कर पूरे देश में अपनी पहचान बनाई। जिसके कारण आज समाजवादी पार्टी ने सड़क से संसद तक की गई राजनीति के के माध्यम से गरीबों के उत्साह के लिए संघर्ष किया है जिसके लिए वह हमेशा जाने जाएंगे, और उन्हीं के पद चिन्हों पर चलकर आज उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी को बढ़ा रहे हैं।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष गंगा शरण यादव, महानगर महामंत्री अशोक शर्मा, महानगर उपाध्यक्ष लाल जी यादव , संजय पोखर, मोनू , तपन मंडल ,स्वामी रूपानंद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।