ऋषिकेश, 19 नवम्बर ।
भाऊराव देवरस न्यास ने देश भर में सेवा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली प्रतिभावान दो महिलाओं महाराष्ट्र की डॉक्टर प्रतिभा उदय राज हंस और सुश्री ज्योति पठानिया को भाऊराव देवरस स्मृति सेवा सम्मान से ऋषिकेश में आयोजित समारोह के दौरान सम्मानित किया ।
रविवार को वीरभद्र मंदिर के निकट भाऊराव देवरस सेवा न्यास द्वारा निर्माणाधीन माधव सेवा सदन में राजीव मोहन अग्रवाल व ओमप्रकाश गोयल की अध्यक्षता और कार्यक्रम संचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक सुदामा सिंघल के संचालन में आयोजित सम्मान समारोह में कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्लिजत कर किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता रवि कुमार अय्यर, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोशियारी, ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि भाऊराव देवरस सेवा न्यास पिछले 29 वर्षों से न्यास के सेवा कार्यों में लगा है, जो की संसाधनों की कमी के बावजूद भी निरंतर अपने सेवा कार्य को बढ़ा रहा है, जिसके अंतर्गत चिकित्सा स्वास्थ्य, गरीबों को भोजन के अतिरिक्त नेत्र ऑपरेशन और उन्हें चश्मे उपलब्ध करवाए जाने के अलावा अब विश्राम सदनों के के सेवा, प्रकल्प चलाए जा रहे हैं, वही संस्थान ने सेवा सम्मान से देशभर में विभिन्न क्षेत्रों में सेवा करने वाले महर्षियों को सम्मानित किए जाने की शृंखला भी प्रारंभ की है ,जिसके अंतर्गत अभी तक अन्ना हजारे, तालुम रूकबो, जगदेव राम उरांव, राधा कृष्ण बजाज सच्चिदानंद भारती, जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी भद्राचार्य, डॉक्टर हरिश्चंद्र शास्त्री बृजमोहनभारद्वाज और उत्तराखंड से आशीष गौतम सहित अनेको विभूतियो को सम्मानित किया जा चुका है। और इसी श्रृंखला में उक्त दोनों महिलाओं को भी विभिन्न क्षेत्रों में कार्य किए जाने के लिए सम्मानित किया गया है। संस्थान के रवि कुमार अय्यर ने संस्थान द्वारा किए जा रहे उपलब्धियों को विस्तार से रखते हुए कहा कि भाऊराव देवरस न्यास देश भर में विभिन्न क्षेत्रों के सेवा कार्यों को प्रमुखता के साथ कर रहा है। संस्थान के सचिव राहुल सिंह ने बताया कि ऋषिकेश में भी न्यास द्वारा वीरभद्र मंदिर के निकट 123 कमरों का विश्राम गृह जिसमें 430 बेड होंगे , जिसका निर्माण कार्य वर्ष 2022 सितंबर में प्रारंभ किया गया था। जिसका निर्माण कार्य में 2024 में पूरा हो जाएगा।जो कि ऋषिकेश एम्स में आने वाले मरीजों के तीमारदारों को सस्ते दरों पर खाने और रहने की सुविधा उपलब्ध करवाएगा।
इस अवसर पर भाऊराव सेवा संस्थान के सचिव राहुल सिंह, कोषाध्यक्ष राम अवतार किला, ऋषिकेश एम्स की निदेशक प्रो मीनू सिंह, संजय गर्ग संस्थापक सदस्य भवराव देवरस न्यास, उत्तराखंड सह कार्यवाह दिनेश सेमवाल, संदीप मल्होत्रा, सत्य प्रसाद बंगवाल, अधिवक्ता जेपी जोशी, दीपक तायल ,विनोद गुप्ता, मनमोहन त्यागी, चंद्रमणि शुक्ला,अमित वत्स, भास्कर बिजलवान, अनुज सैनी, जितेंद्र अग्रवाल, शाहिद शाहिद काफी संख्या में लोग मौजूद थे।