ऋषिकेश 27 अप्रैल। ऋषिकेश के चार धाम यात्रा बस अड्डे के निकट ढाल वाला क्षेत्र में पानी की टंकी के पास अज्ञात युवक के संदिग्ध परिस्थितियों में मिले शव के बाद सनसनी फैल गई है।
गुरुवार की सुबह उक्त घटना की सूचना राहगीर ने पुलिस को दी जिसकी सूचना पर पहुंची, पुलिस ने अज्ञात युवक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है, जिसकी उम्र लगभग 24 साल बताई गई है।
मौके पर पहुंचे ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के आर पांडे का कहना था कि युवक की मौत किसी वाहन की चपेट में आने के कारण प्रतीत हो रही है। क्योंकि जिस स्थान पर युवक का शव बरामद हुआ है, उससे लगभग 10 मीटर पर खून के निशान भी मिले हैं। जिससे प्रतीत हो रहा है कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने के बाद युवक को उक्त स्थान पर घसीट कर डाला गया है।
जिसके शरीर पर काफी निशान भी है, युवक को देखने से लगता है कि वह फक्कड़ टाइप का है। जो कि कई दिनों से नहाया भी नहीं है जिसके कपड़े भी मैले कुचले होने के साथ उसके शरीर और नाखूनों में भी काफी मैल जमा है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।