ऋषिकेश ,02 अक्टूबर ।ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र में नकली नोटों की गड्डी का लालच देकर महिलाओं से आभूषणों की ठगी करने वाले गिरोह के 2 शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि 1 अभियुक्त फरार हो गया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने बताया कि पीड़िता हेमवती पत्नी सूर्यनारायण निवासी 14 बीघा ऋषिकेश के ने एक लिखित तहरीर में कहा कि वह त्रिवेणी घाट में किसी काम से गई थी, कि उनकी पहनी हुई गले की चेन व अंगूठी अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा साफ करने के लिए धोखाधड़ी से ले ली गई , जो उनके द्वारा मुझे वापस नहीं की गई तथा धोखाधड़ी कर मेरी चैन अंगूठी व कुछ पैसे लेकर मेरे सामान का गबन कर लिया है| प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा घटना के अनावरण के लिए टीम का गठन किया गया| गठित टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए, सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का अवलोकन कर जयराम आश्रम मोड हरिद्वार रोड के पास से दो अभियुक्तों को घटना से संबंधित माल सहित गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि वह लोग 6 सितंबर 2023 को दिल्ली से हरिद्वार आए जिनका एक तीसरा साथी रोहित जो कि हमारे पास चंचल पार्क दिल्ली का रहने वाला है तीनों हरिद्वार के झारखंड धर्मशाला भूपतवाला हरिद्वार में रुके है, अगले दिन वह तीनों त्रिवेणी घाट ऋषिकेश पर आए एक महिला को उन्नहोंने नकली पैसों की गड्डी दिखाकर उस से एक चेन व एक अंगूठी तथा कुछ नगद रुपए लेकर धोखाधड़ी से उसके सामान को लेकर रख लिया था यह अंगूठी जो उनके पास से मिली है यह उस महिला की अंगूठी है इस घटना के अगले दिन हम तीनों देहरादून में घंटाघर से थोड़ा आगे चलकर एक महिला से इसी तरह हाथों की दो सोने की चूड़ियां ले ली थी जो यह चूड़ी आपको हमसे मिली है उसी महिला की चूड़ी है इसके बाद हम तीनों वापस दिल्ली चले गए थे|
इसके पश्चात अभियुक्तों द्वारा बताई गई घंटाघर देहरादून की घटना के संबंध में कोतवाली नगर देहरादून से संपर्क कर जानकारी ली गई तो कोतवाली नगर देहरादून में उक्त घटना से संबंधित अभियोग पंजीकृत है|घटना का खुलासा किया गया है। अभियुक्तों के अन्य साथी रोहित को उपरोक्त मामले में वांछित किया गया है जिसकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है। पकड़े गए आरोपियों के नाम मोहन पुत्र लक्ष्मण दास निवासी दयाबस्ती थाना सराय रोहिल्ला दिल्ली हाल किराएदार चंचल पार्क थाना रनोला दिल्ली ,
अजय राठौर पुत्र चेतिया राठौर निवासी सेक्टर 20 सुल्तानपुरी थाना सुल्तानपुरी दिल्ली , जबकि फरार आरोपी का नामरोहित पुत्र अज्ञात निवासी चंचल पार्क थाना रनोला दिल्ली बताया गया है जिनसे पुलिस ने एक अंगूठी पीली धातु ,दो हाथ की चूड़ी पीली धातु भी बरामद की है।