ऋषिकेश,23 अक्टूबर । नवरात्रि के अंतिम दिन जब घरों में महिलाएं कन्याओं का पूजन कर रही थी, उसी दौरान एक डेढ़ वर्षीय मासूम बच्ची की घर के आंगन में बने पानी के हौज में खेलते हुए गिर जाने के बाद मौत हो गई। जिसके बाद घर में कोहराम मच गया ।
मुनी की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की दोपहर प्रतिमा डेढ वर्ष पुत्री दीपक सिंह राणा बडीर कौड़ियाला, टिहरी गढ़वाल अपने घर के आंगन में बने पानी के हौज में उस समय गिर गई जब वह घर में खेल रही थी, कि घर में ही मौजूद उसके पिता की नजर उस पर पड़ी, जिन्होंने उसे बाहर निकाला और आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से राज्य चिकित्सालय लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया है। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर जांच प्रारंभ कर दी है।