ऋषिकेश, 21अक्टूबर । ऋषिकेश लक्ष्मण झूला मार्ग पर स्थित चंद्रभागा पुल के समीप बाहर से आए कुछ पर्यटकों ने बीच सड़क पर स्थानीय एक युवक को हाकी और डंडों से पीटने के उपरांत लोगों को डराने के लिए एक युवक ने हवाई फायर भी किया। इस घटना से क्षेत्र में हड़कम्प्प मच गया।
जिसके बाद गाली गलौज करते हुए युवक मुनिकीरेती की ओर भाग गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।
चंद्रभागा पुल के समीप शुक्रवार की देर रात हरिद्वार की ओर से आ रही एक कार सवार युवकों की राह चल रहे एक अन्य युवक से कहा सुनी हो गई। युवक का आरोप था कि कार में बैठे युवकों ने सड़क पर थूका, जिससे उसके ऊपर छीटें आए। जिसके बाद वहां दोनों के बीच गहमा गामी बढ़ गई, कार में पहले से हाकी और डंडे रखे थे।
गाड़ी में सवार करीब पांच पर्यटकों ने सड़क पर ही दबंगई करनी शुरू कर दी। एक युवक ने पिस्तौल निकालकर हवाई फायर किया। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और सड़क पर काफी देर तक हंगामा हुआ। जिन्होंने स्थानीय युवक को बेरहमी से पीट दिया , और उसके कपड़े तक फाड़ दिए । हंगामा करने वाले युवक घटना के बाद यहां से कार सहित भाग गए। मौके से किसी ने घटना का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में प्रसारित कर दिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केआर पांडेय ने बताया कि स्थानीय युवक चंदेश्वर नगर का रहने वाला है। उसकी ओर से शिकायत पत्र देने की बात कही गई है। घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरा की फुटेज भी देखी जा रही है।