ऋषिकेश,18अक्टूबर । थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की सुबह जानकी पुल के पास एक शव के दिखने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान प्रारंभ किया । एसडीआरएफ के प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि बुधवार की सुबह सूचना प्राप्त हुई की जानकीपुल के निकट एक अज्ञात व्यक्ति का शव नदी में पड़ा है। जिसके बाद टीम को मौके पर रवाना किया गया, जिसने रेस्क्यू कर अज्ञात पुरुष के शव को बाहर निकालकर लक्ष्मणझूला पुलिस के सुपर्द कर दिया है,
शव 2 से 3 दिन पुराना बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 50 से 60 वर्ष के लगभग है। जिसकी शिनाख्त के लिए पुलिस द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं।