ऋषिकेश, 11 अक्टूबर । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने चुनाव की घोषणा होने के बाद ऋषिकेश में गंगा किनारे एकांत में साधना किए जाने के उपरांत कहा कि मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी। जो कि आज शाम से भोपाल में अपनी चुनावी सभाओं से प्रचार का शंखनादभी करेंगे।
उल्लेखनीय की मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ मध्य प्रदेश में चुनावी ऐलान होने के बाद उत्तराखंड की यात्रा पर आए थे ,और उन्होंने दो दिनों तक गंगा किनारे संतों का आशीर्वाद लेने के साथ साधना भी की। इसके बाद वह परिवार निकेतन पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारत को गौरवशाली और वैभवशाली बनाए जाने का महायज्ञ प्रारंभ हो गया है। जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सफल होगा।
मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है, जिसका कोई विकल्प नहीं है उन्होंने उन्होंने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता के रूप में मध्य प्रदेश की जनता की सेवा में लगे हैं। उनके साथ करोड़ों की संख्या में जुड़े भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी राष्ट्रीय निर्माण के लिए आहुत हवन में अपनी आहुति देंगे। जो की देश हित के लिए कार्य कर रहे हैं।