
ऋषिकेश 07 अक्टूबर। ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर स्थित 100 फुटी के निकट पेड़ से टकराकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय लाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर 12:30 बजे अजय 23 वर्ष पुत्र वीर सिंह सुभाष नगर पनियाला रोड रुड़की जिला हरिद्वार ऋषिकेश से कार द्वारा देहरादून की ओर जा रहा था, कि 100 फुटी के निकट गाड़ी अनियंत्रित होकर गाडी एक पेड़ से टकराई ,जिसमें अजय गंभीर रूप से घायल हो गया ।जिसे आपातकालीन सेवा 108 द्वारा ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय उपचार हेतु लाया गया ,जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर लिए रेफर कर दिया गया है।