ऋषिकेश, 01अक्टूबर । ऋषिकेश-बद्रीनाथ मार्ग पर ब्रम्हपुरी के निकट तपोवन से तीन किमी आगे एक बस और बोलेरो कार की आमने-सामने की टक्कर हो जाने से बोलेरो में सवार दो लोगों की मौत हो गई, वही सात लोग घायल हो गए ।
मुनी की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि रविवार की प्रातः 6:00 बजे हिमगिरी एक्सप्रेस बस संख्या UK15PA0236 जो हरिद्वार से सोनप्रयाग की ओर जा रही थी, तथा एक बोलेरो संख्या UK13TA0583 जो ऋषिकेश की तरफ आ रही थी, कि आमने-सामने से आपस में टक्कर हो गई। बोलेरो में कुल 09 लोग सवार थे। जिनमें दो लोगों की मौत हो गई है।
जिनका नाम पिंकी दास पुत्री सोतु दास निवासी1/2C दुर्गापुर प्लेन थाना सिप्ला जिला सिप्ला कोलकाता उम्र 22 वर्ष , तथा दूसरे सोमनाथ पाल निवासी पश्चिम बंगाल बताया गया है। बाकी अन्य सात लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें 108 एंबुलेंस से अस्पताल भेज दिया है। घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घायल लोगों के नाम और पते सिया दास पुत्री सोतु दास निवासी उपरोक्त उम्र 15 वर्ष,सोतु दास पुत्र तपन दास निवासी उपरोक्त उम्र 42 वर्ष,सोमदास पत्नी शांतिदास निवासी उपरोक्त उम्र 40 वर्ष ,शोभित शाह निवासी पश्चिम बंगाल,शोभित दत्ता निवासी पश्चिम बंगाल,अभिषेक पांडे निवासी मध्य प्रदेश बाल निवासी सेक्टर 63 गुड़गांव,लक्ष्मण पुत्र बेनी निवासी रुद्रप्रयाग (ड्राइवर) बताया गया है। को अपने कब्जे में ले लिया है और घटना की जांच कर रही है।