शऋषिकेश ,11 सितम्बर । प्रदेश सरकार द्वारा देहरादून जिले में डिपार्टमेंटल स्टोरों पर शराब की बिक्री किए जाने के दिए गए निर्देश के बाद ऋषिकेश में आबकारी विभाग द्वारा की गई ब्रांडेड हॉलमार्क के स्थान पर दूसरी शराब बेचे जाने को लेकर छापेमारी के दौरान आम बाग सहित एक अन्य स्थान पर खुली दुकान को अधिकृत माल की सप्लाई होने तक दुकान पर शराब की बिक्री को रोक दिया है ।
यह जानकारी आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने देते हुए बताया कि यह कार्रवाई आबकारी सचिव के आदेश पर की गई है। उनका कहना था कि अभी फिलहाल ऋषिकेश क्षेत्र में तीन दुकान खोली गई थी, जबकि सात दुकानों को खोला जाना है, जिन पर बिकने वाली शराब की वैधिकता को लेकर यह कार्रवाई की गई है।
श्रीमती बिष्ट ने कहा कि आबकारी सचिव के निर्देश पर पूरे जनपद देहरादून में स्थित डिपार्टमेंटल स्टोर को फिलहाल बंद कर स्टॉक की जांच की जा रही है। शिकायत यह मिली थी कि डिपार्टमेंटल स्टोर में हॉलमार्क के बजाय अवैध शराब बिक्री की जा रही है। इसको ध्यान में रखते हुए डिपार्टमेंटल स्टोर जांच होने तक बंद रखे गए हैं।