ऋषिकेश, 09 सितम्बर । घर से मॉर्निंग वॉक पर गया एक व्यापारी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया।
राजकीय चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार गंगानगर निवासी ऋषिकेश लक्ष्मण झूला मार्ग पर स्थित दून मेडिकल का संचालक विजय कुमार अग्रवाल पुत्र रमेश अग्रवाल शनिवार की सुबह अपने घर से 6:00 बजे करीब मॉर्निंग वॉक पर निकला था, कि कोयल घाटी पर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया ।
जिन्हें राहगीर सुरेंद्र कुमार पुत्र आलम सिंह घटना स्थल से गंभीर हालत में राजकीय चिकित्सालय उपचार के लिए लाए, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।