ऋषिकेश ,08 सितम्बर। विगत दिनों हापुड़ उत्तर प्रदेश में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर किए गए लाठीचार्ज एवं तथाकथित देहरादून में अधिवक्ताओं के उत्पीड़न एवं शोषण किए जाने के विरोध में तहसील में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।
शुक्रवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र सजवाण के नेतृत्व में एकत्रित अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाअधिकारी ऋषिकेश के माध्यम से प्रेषित किया गया।
ज्ञापन में कहा गया ,कि हापुड उत्तर प्रदेश में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर बर्बरता पूर्ण हुए लाठी चार्ज का ऋषिकेश के अधिवक्ता घोर विरोध करते हैं, तथा उत्तराखंड के जिला देहरादून में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के खिलाफ फर्जी मुकदमे व उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। जिसकी निष्पक्ष जांच की जानी जरूरी है ,तथा उत्तराखंड पुलिस द्वारा काशीपुर ,किच्छा ,सितारगंज आदि अनेक स्थानों पर अधिवक्ताओं के साथ अभद्रता एवं दुर्व्यवहार किया गया है। जिसकी बार एसोसिएशन ऋषिकेश के समस्त अधिवक्ता और निंदा करते हैं, ज्ञापन में मांग की गई है कि अधिवक्ताओं के उत्पीड़न को देखते हुए अधिवक्ता हित में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाना आवश्यक है।
उक्त कार्यक्रम के दौरान लक्ष्मी प्रसाद उपाध्यक्ष , पुष्कर पूर्व उपाध्यक्ष, मोहित शर्मा ऑडिटर, अभिनव मलिक राकेश, अमित बिरला ,नवीन रतूड़ी, आरती,अंजू,पिंकी आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।