ऋषिकेश, 07 सितम्बर ।उत्तराखंड कोऑपरेटिव बैंक ऋषिकेश की नई शाखा का शुभारंभ भानिया वाला में एक समारोह के बीच किया गया। बैंक के अध्यक्ष सी एम सेमवाल ने उत्तराखंड कोऑपरेटिव बैंक की नई शाखा का शुभारंभ करते हुए कहा कि ग्रामीणों द्वारा पिछले काफी समय से क्षेत्र में बैंक खोले जाने की मांग की जा रही थी, जिसका बैंक की ओर से सर्वेक्षण करवाए जाने के बाद इस शाखा का शुभारंभ किया गया है ,शाखा खोलने के बाद भानिया वाला , कांडर वाला, अठूर वाला, जॉली ग्रांट आदि क्षेत्रों के लोगों को नजदीक होने के कारण काफी सुविधा मिलेगी। इस दौरान बैंक के सचिव एसएस राणा ने कहा की शाखा पूरी तरह से सीबीएस है। जिसके द्वारा ऋषिकेश और ग्रामीण क्षेत्र में पिछले कई दशकों से अपनी सेवाएं दी जा रही है, जिसके कारण बैंक की साख निरंतर बढ़ रही है जिसे देखते हुए गढ़वाल व कुमाऊं में भी बैंक की शाखाएं खोल जाने की मांग की जा रही है। जिसके चलते बैंक द्वारा अन्य स्थानों पर अपनी शाखओं का जल्द ही विस्तार किया जाएगा । उन्होंने कहा कि यह विश्वास बैंक में कार्यरत कर्मचारियों की कार्य प्रणाली और कर्तव्य निष्ठा से ग्राहकों के बीच बढा है, बैंक में सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध है। इस अवसर पर बैंक के उपाध्यक्ष के एस कैंतुरा, संचालन बी पी एस राणा, मुकेश शर्मा, बीके सक्सेना, मधुमति बैंजुला, पुष्पा पुंडीर, महेश चितकारीया, एसके पांडे, एसएल वर्मा, डीपीएस प्रबंधक एस एल रतूड़ी, सुशील बिजलवान ,दिनेश राणा,धर्मेंद्र भंडारी, गौरव तिवारी, सते सिंह, दिनेश त्रिपाठी, भरत सिंह नेगी, मंजू चमोली, हिमांशु राणा, ईश्वर रोथाण, सोहन सिंह नेगी, संदीप नेगी, राजेश भट्ट, वीर सिंह रावत सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।