
ऋषिकेश,05 सितम्बर। वर्ष 2023 में थाना रानी पोखरी क्षेत्र अंतर्गत हैवानियत की हदें पार कर अपनी बुढी मां, पत्नी व दो बेटियों की बेरहमी से गला रेत कर को मौत के घाट उतारने वाले पूजा पाठी आरोपी महेश कुमार तिवारी की एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई ,आरोपी जिला कारागार सुद्धो वाला में बंद था। जिसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे एम्स में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया था, उल्लेखनीय है कि विगत 28 अगस्त 2022 की रात को थाना रानी पोखरी के नागाघेर निवासी महेश तिवारी ने अपनी मां बीतन देवी 75 वर्ष, पत्नी नीतू 36 वर्ष, और दो बेटियों अन्नपूर्णा 13 वर्ष, स्वर्णा 11 वर्ष, की बेरहमी से गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी थी, महेश अंधविश्वास के चलते रात दिन पूजा पाठ करता था। गर्मी में भी उसके घर की खिड़कियां हमेशा बंद रहती थी। ताकि कोई अंदर ना देख सके। महेश तिवारी मूल रूप से बांदा उत्तर प्रदेश का रहने वाला था, जिसका एक भाई विदेश में काम करता है, घटना के बाद से ही महेश जेल में बंद था। बीमार होने पर 29 अगस्त को उसे एम्स में भर्ती किया गया था, एम्स चौकी प्रभारी मनवर सिंह ने बताया कि एम्स में उपचार के दौरान मौत हो गई, घटना का एकमात्र चश्मदीद उसके पड़ोसी गवाह सुबोध जयसवाल ने घटना की सूचना पुलिस को दी थी। और वही गवाह भी था, जिसकी अभी तक गवाही भी नहीं हो पाई थी,कि महेश की मौत हो गई,