ऋषिकेश,02 सितम्बर।श्री देव सुमन विवि परिसर में विषय बदलवाने के लिए छात्र-छात्राओं ने समिति गठन के लिए प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।
शनिवार को छात्र नेता हिमांशु जाटव ने बताया कि इस बार प्रथम सेमेस्टर मे जिन छात्र – छात्राओ ने अपना प्रवेश लिया है उन्हे विषय बदलने में बहुत सी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इससे काफी छात्रो में रोष की भावना है ।समस्त छात्र छात्राओं द्वारा ये निवेदन किया गया है कि जल्द से जल्द विषय बदलवाने हेतु समिति का गठन किया जाए जिससे छात्रों को विश्वविद्यालय में विषय बदलवाने में किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।
मौके पर अजय कुमार, सुजल थापा, अंकित मंडल, अंशुल भागडी, विकेश, ईशु चौहान, साहिल भट्ट, आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।