ऋषिकेश,18 अगस्त । इनर व्हील क्लब ऋषिकेश ने रेलवे रोड स्थित, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के 280 बच्चों को टिफिन बॉक्स, बिस्कुट और चिप्स वितरित किए, इस दौरान छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और देश की आजादी पर भाषण भी दिया ।
क्लब सदस्यों ने छात्र -छात्राओं को आजादी का महत्व समझाते हुए “मेरी माटी मेरा देश” के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई गयी । क्लब की अध्यक्षा सीमा अग्रवाल ने भी निकट भविष्य में स्कूल को मदद करने का वादा किया।स्कूल की प्रधानाचार्य अनीता रयाल ने इस बार के स्वतंत्रा दिवस की थीम” राष्ट्र पहले, हमेशा पहले” के बारे में बच्चों को जानकारी दी। स्कूल के बोर्ड मेंबर्स लोकेश मखीजा, कमल डंग, रोटरी अध्यक्ष संजय अग्रवाल,हितेश पंवार भी कार्यक्रम में उपस्थित थे । बच्चों के चेहरे पर मेरी खुशी भरी मुस्कान देखना भी एक अनमोल क्षण था। क्लब की सदस्य सुलोचना ,अंजू अग्रवाल,डॉक्टर ऋतू प्रसाद,मानवी,वीणा शर्मा,डॉक्टर सीमा सक्सेना,रेखा गर्ग,पूनम वर्मा,संगीता ,बिंदिया& नूतन अग्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित रही।