ऋषिकेश 7 अगस्त । ऋषिकेश तहसील के अंतर्गत लंबित दाखिल खारिज वादों का निस्तारण आगामी 11 अगस्त को तहसील परिसर में किया जाएगा।
यह जानकारी उप जिलाधिकारी सौरव अस्वाल ने देते हुए बताया कि जिलाधिकारी देहरादून सोनिका के निर्देश पर जनपद देहरादून अंतर्गत तहसीलों में लंबित दाखिल खारिज वादों के संबंध में निस्तारण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत तहसील ऋषिकेश में आगामी 11 अगस्त को तहसील अंतर्गत लंबित दाखिल खारिज वादों के निस्तारण हेतु विशेष दाखिल खारिज निस्तारण कैंप का आयोजन किया जा रहा है, सौरभ अस्वाल ने ऋषिकेश तहसील के अंतर्गत आने वाले सभी लोगों से कैंप के माध्यम से अपनी शिकायतों का समाधान करने की अपील की है।