ऋषिकेश, 0 3 अगस्त । थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र की चौकी चीला अंतर्गत एक 60 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति के नदी में बह जाने की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान प्रारंभ कर दिया है।
लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी विनोद गुंसाई ने बताया कि थाना लक्ष्मण झूला द्वारा बताया गया कि अमोला गांव का एक 60 वर्षीय व्यक्ति जिसका नाम जगदीश डबराल निवासी अमोला एक अगस्त से गुम हो गया है, जिसे लेकर गांव के लोगों ने आशंका जताई है, कि जगदीश डबराल ताल नदी में बह गया है, जो कि बीन नदी से होकर गंगा नदी में आती है, इस आशंका पर एसडीआरएफ प्रभारी कविंद्र सजवाण के नेतृत्व में गुरुवार की सुबह से सर्च अभियान चलाया जा रहा है।