ऋषिकेश ,30 सितंबर । पहाड़ी स्वाभिमान सेना की ऋषिकेश में आयोजित बैठक के दौरान पहाड़ और पहाड़ियत को बचाए जाने के लिए तीन प्रस्ताव पारित किए गए, जिसे लेकर आगामी 9 अगस्त को मुख्यमंत्री कार्यालय पर प्रदर्शन कर घेराव किया जाएगा।
रविवार को वीरभद्र रोड पर स्थित शिवगंगा रिट्रीट होटल में आयोजित सुरेंद्र नेगी , आशुतोष नेगी की संयुक्त अध्यक्षता और अनिल कुकरेती के संचालन में वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड में पहाड़ और पहाडियत को बचाए जाने के लिए भू कानून और मूल निवास 1950 लागू किया जाए, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य बनने के 23 वर्ष बाद भी राज्य के मूल निवासियों को इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है, उल्टा इस राज्य के निवासियों को हर तरफ से नुकसान पहुंचाया जा रहा है। जबकि हमारे पहाड़ के जल, जंगल और जमीन को जो हमारी मुख्य पूंजी है, उसे भी साजिश के तहत बाहरी तत्वों द्वारा सरकारी संरक्षण में जबरन कब्जाया जा रहा है। ऐसे ही सरकारी सेवा में बाहरी लोगों को धनबल के आधार पर नियुक्तियां दी जा रही है ।जबकि हमारे नौजवान नवयुवक सड़कों पर घूम रहे है, उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आंकड़े भी यह बताते हैं ,कि पूरे देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर उत्तराखंड में है ,पूरे प्रदेश में खासकर पहाड़ों में बाहरी लोगों द्वारा इस प्रकार अतिक्रमण किया जा रहा है । जिससे यहां अपराधिक गतिविधियां बढ़ी हैं।
उन्होंने कहा कि इसके कारण हमारी सांस्कृतिक पहचान खतरे में पड़ गई है। इन सब के लिए जहां सभी सरकारें जिम्मेदार रही हैं, वही यहां सबसे ज्यादा उत्तराखंड विरोधी मानसिकता के लोग फल फूल रहे हैं। बैठक में मांग की गई कि पहाड के मूल निवासियों के अधिकार सुरक्षित रखने और राज्य के शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए, उत्तराखंड में भू कानून और मूल निवास 1950 के आधार पर लागू किया जाए, जिसके लिए सभी पहाड़ियों को एकजुट होने की आवश्यकता है। बैठक में यह भी ऐलान किया गया कि आगामी 9 अगस्त को परेड ग्राउंड में सभी पहाड़ी एकत्रित होंगे और वह भू कनून और मूल निवास 1950 की मांग को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय तक मार्च करेंगे।
बैठक में संस्था के संरक्षक आशुतोष नेगी, शिव प्रसाद सेमवाल,राजेश रयाल, मोहन भंडारी ,अनिल कण्डियाल, पंकज पोखरियाल, पंकज उनियाल, प्रमोद काला, आशीष नौटियाल ,नितिन उपाध्याय ,प्रशांत कांडपाल ,अमित पाल, आशीष भट्ट ,राकेश भट्ट, संजय रावत, संजय भाटी, मोहित डिमरी, मोहन चमोली, सुंदर सिंह, अनिल कुकरेती, संजय सिलस्वाल, पवन बिष्ट, जेपी जोशी, आशीष ध्यानी, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।