ऋषिकेश,16 जूलाई । इनरव्हील कलब ऋषिकेश ने सड़क दुर्घटना में अपने दोनों पैरों के टूट जाने के बाद एक युवक को ₹11000 की नगद राशि के साथ 1 महीने का राशन उपलब्ध करवा कर बड़ी राहत दिए जाने का कार्य किया है । इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष सीमा अग्रवाल ने बताया कि एक गरीब परीवार जिसके मुखिया की सडक दुर्घटना मे दोनो टागे टूट गई थी, जिसके बाद परिवार में कमाने वाला कोई नही था। की हालत को देखते हुए मानवता के आधार पर कलब ने 11000/ नकद राशि व एक महीने का राशन उपलब्ध करवा कर मानवता की ओर कदम बढ़ाया है । कलब की अध्यक्ष सीमा अग्रवाल ने कहा कि इनरवहील कलब हमेशा जरूरत मंद लोगॊ की मदद के लिए आगे इस प्रकार के कार्य में क्लब के अन्य सदस्यों के सहयोग से बढ़ चढ़कर भाग लेता रहेगा। पीड़ित परिवार के सदस्यों ने आर्थिक राहत मिलने पर इनरव्हील क्लब के सदस्यों का हार्दिक आभार जताया है।