सावन मास में जीआरपी के 24 घंटे की गई ड्यूटी में लगे 65 प्रहरियों और पुलिसकर्मियों को रेनकोट और छाते दिए गए -पुलिस जवानों की सख्त ड्यूटी के कारण ही संभव हो पाती है यात्रियों की सुरक्षा -अरुणा भारती
ऋषिकेश,14जुलाई । सावन मास के दौरान उत्तराखंड जीआरपी के अंतर्गत रेलवे स्टेशन योग नगरी, ऋषिकेश, रायवाला, में श्रावण मास के तहत कावड़ मेला के दौरान ड्यूटी में कार्यरत पुलिस बल के उत्साहवर्धन के लिए जीआरपी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय राणा के निर्देशन में एडिशनल पुलिस अधीक्षक अरुणा भारती ने पुलिस के 65 प्रहरियों और पुलिस के जवानों को रेनकोट उत्साहवर्धन के लिए वितरित किए ।
शुक्रवार को योग नगरी स्टेशन पर आयोजित छाते व रेनकोट वितरण समारोह के दौरान अरुणा भारती ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि बरसात के दौरान कड़ी मेहनत और ईमानदारी के साथ पुलिस के जवानों व प्रहरियों द्वारा अपनी ड्यूटी का संतोषजनक तरीके से 24 घंटे बरसात में खड़े होकर निर्वहन किया गया है।
जिसे देखते हुए जीआरपी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय राणा ने इन कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किए जाने के लिए बरसात से बचने हेतु रेनकोट और छाते उपलब्ध करवाए जाने का निर्णय लिया। यह पुलिस के जवानों का उत्साहवर्धन के लिए टोकन पुरस्कार के रूप में जाना जाता है। इस पुरस्कार के बाद पुलिसकर्मी बरसात में और उत्साह के साथ अपनी ड्यूटी का पालन करेंगे।
इस अवसर पर टी0एस0राणा एसएचओ जीआरपी देहरादून, जय सिंह, गीता गोला, सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।