ऋषिकेश 13 जुलाई ।क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने गौहरी माफी में आई बाढ़ से नुकसान का निरीक्षण किया। इस दौरान डॉ अग्रवाल ने स्थानीय प्रशासन, सिंचाई विभाग, लोनिवि के अधिकारियों को सरकार द्वारा स्वीकृत योजनाओं को शीघ्र शुरू करने के निर्देश देते हुए ग्रामीणों से नुकसान की जानकारी भी ली।
गुरुवार को मंत्री डॉ अग्रवाल ने गौहरी माफी क्षेत्र का दौरा किया। यहां पूर्व से टूटी सड़क को आपदा प्रबंधन से बनाने के लिए डॉ अग्रवाल ने मौके से जिलाधिकारी सोनिका को दूरभाष पर निर्देशित किया।
डॉ अग्रवाल ने गौहरी माफी गांव में गंगा लहरी तक सौंग नदी से बाढ़ सुरक्षा कार्य, गौहरी माफी में गंगा नदी से बाढ़ सुरक्षा कार्य और खदरी गांव की गंगा नदी से बाढ़ सुरक्षा कार्य को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए।
डॉ अग्रवाल ने मौके पर विभागीय अधिकारियों को बाढ़ सुरक्षा के लिए चेनेलाईजेशन के कार्य को शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें, जिससे जनता को खतरे से बचाया जाए।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल, उप निदेशक राजाजी नेशनल कहकशा, रेंजर मोतीचूर आलोकी, सिंचाई विभाग के उप खंड अधिकारी अनुभव नौटियाल, सहायक अभियंता लोनिवि सतीश सिंह, कनिष्ठ अभियंता लक्ष्मी कांत गुप्ता, कनिष्ठ अभियंता लोनिवि कुलदीप, ग्राम प्रधान रोहित नौटियाल, प्रधान सागर गिरी, राजेश जुगलान, जिला मंत्री गणेश रावत, रमेश कंडारी, शांति प्रसाद थपलियाल, सुमन रावत,
सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी व स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।