ऋषिकेश,13जुलाई । पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक कुमार मैन्दोला 19 जुलाई से 24 जुलाई 2023 तक चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में आयोजित राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे ,उनके साथ विश्वविद्यालय परिसर के दो स्वयंसेवी तन्मय ठाकुर एवं पूजा पांडे भी प्रतिभाग करेंगी करेंगी। वहां उनके द्वारा यहां की लोक संस्कृति को सांस्कृतिक प्रस्तुति के द्वारा दूसरे राज्यों के से आए स्वयंसेवी को अवगत करवाया जाएगा, साथ ही दूसरे राज्यों की संस्कृति से भी अवगत होंगे। इन स्वयंसेवकों का चयन उत्तराखंड राज्य स्तर पर किया गया है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एन के जोशी ने वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मैन्दोला एवं छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि है, कि परिसर के 2 छात्र एवं वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं ।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर के प्राचार्य प्रोफेसर महावीर सिंह रावत विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार खेमराज भट्ट कला संकाय अध्यक्ष प्रो दिनेश चंद्र गोस्वामी वाणिज्य संकाय की अध्यक्ष प्रो कंचन लता सिन्हा ,प्रो. वाई के शर्मा, प्रो. सुरमान आर्य प्रो. चतर सिंह नेगी उपस्थित रहे।