ऋषिकेश, 10जुलाई।राष्ट्रीय बचत निदेशालय विकास भवन देहरादून को समाप्त कर दियेजाने के बाद राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता एसोसिएशन ऋषिकेश में आगे की रणनीति बनाए जाने को लेकर 13 जुलाई को एक बैठक आहूत की है । जिसमें भविष्य की रणनीति तय की जाएगी यह जानकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष केके सचदेवा और महामंत्री अजय गुप्ता ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि उन्हें पता चला है की डाकघर की एजेंसी भी समाप्त की जा सकती है, इसी संबंध में “राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता एसोसिएशन ” ऋषिकेश आगामी 13 जुलाई को ऋषिकेश में एक बैठक का आयोजन किया जा है । जिसमें उपनिदेशक (बचत ) उत्तराखंड ! हमारे बीच हमें पूर्ण जानकारी व वार्तालाप करेंगे ।सभी अभिकर्ताओं से अनुरोध किया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में सभी अभिकर्ता ओं की उपस्थिति रहेगी।