्
उत्तरकाशी 11, जुलाई। पिछले 1 सप्ताह से लगातार पहाड़ों में हो रही भारी बारिश के चलते सोमवार की देर रात को गंगोत्री हाईवे पर सोननगर में पहाड़ी खिसकने से चार लोगों की दब कर मौत हो गई है।
घटना गंगनानी और सोननगर के बीच भारी बारिश से गंगोत्री हाईवे बंद हो गया है, जहां पहाड़ी से चट्टान खिसकने से चार लोगों के तलवे में दबे होना बताया जा रहा है। घटना स्थल आपदा प्रबंधन की टीम पहुंच गई हैं।
जनपद उत्तरकाशी में लगातार हो रही वर्षा के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भटवाडी से आगे कैप्टन ब्रिज, हेल्गूगाड, सुनगर, गंगनानी, सुक्खी नाला, हर्षिल, के पास बंद है।
भटवाडी से लगभग 15 किमी आगे गगनानी में दोनों ओर से मार्ग बाधित है। उक्त स्थान पर तेज बारिश हो रही है। गंगनानी के झरने में आए-मलवे में एक मध्यप्रदेश के यात्रियो का वाहन फँसा है। रात्रि करीब 08:00 बजे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी पुल के पास पहाड़ी से अचानक मलवा/बोल्डर आने के कारण 3 यात्रा वाहन मलबे की चपेट में आ गए। सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ, फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंचे,मौके पर स्थानीय लोगों के सहयोग से रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया। 3 वाहनों में कुल 30 लोग सवार थे, घायलों को रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार हेतु भेजा गया है,
मौके पर 4 लोगो की मृत्यु हो गयी है, जिनमे 2 लोगों के शव को रेस्क्यू कर निकाल लिए गये हैं, अन्य 2 का रेस्क्यू किया जा रहा है।
लगातार बारिश एवं पहाड़ी से मलबा आने के चलते रेस्क्यू कार्य करने में दिक्कतें आ रही है, टीमें लगातार रेस्क्यू कार्य मे लगीं है, सीमा सड़क संगठन हाईवे को सुचारु करने का प्रयास किया जा रहा है। घटना स्थल पर पुलिस-होमगार्ड स्थानीय लोगों व बीमारों के मजदूरों द्वारा राहत कार्य किया जा रहा है। सीमा संगठन की टीम भी वहा पहुँचने का प्रयास कर रही है।