ऋषिकेश,07जुलाई ।वर्षा काल में होने वाले जल जमाव के कारण पनपने वाले डेंगू के मच्छरों की रोकथाम को लेकर प्रशासन हुआ सतर्क । ऋषिकेश क्षेत्र में फिलहाल अभी तक डेंगू का काेई मामला तो सामने नहीं आया, मगर प्रशासन ने डेंगू की रोकथाम के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।
उप जिलाधिकारी ने राजकीय चिकित्सालय में डेंगू से निपटने के लिए सम्बन्धित विभाग की बैठक मे निर्देशित भी किया।
शुक्रवार को उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल ने एसपीएस राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सालय में बने डेंगू वार्ड का भी निरीक्षण करते हुए वार्ड में पाया कि लगाई गई मच्छरदानियां पुरानी है, जिन्हें शीघ्र बदलने के लिए उप जिलाधिकारी ने चिकित्सालय प्रशासन को निर्देशित किया। मुख्य चिकित्साधिक्षक डा. पीके चंदोला ने बताया कि डेंगू वार्ड में बीस बेड आरक्षित किए गए हैं, जिनमें दस बेड महिला तथा दस बेड पुरुषों के लिए आरक्षित रखे गए हैं।
सीएमएस डा. पीके चंदोला ने बताया कि चिकित्सालय में एलाइजा जांच के लिए पर्याप्त मात्रा में किट तथा आवश्यक औषधियां उपलब्ध हैं। उप जिलाधिकारी ने चिकित्सालय का निरीक्षण कर तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक कर नागरिकों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए। इस दौरान डा. रोहित उपाध्याय, डा. मुकेश पांडेय, डा. यूएस खरोला आदि भी मौजूद रहे।