ऋषिकेश, 04जुलाई । थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र अंतर्गत स्वर्ग आश्रम स्थित एक मंदिर में साधु के चप्पल सहित प्रवेश करने पर रोके जाने का के मामले में हुए विवाद के बाद एक साधु ने दो साधुओं को लाठी मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। राजकीय चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार स्वर्ग आश्रम स्थित एक शिव मंदिर में अयोध्या निवासी शिवकुमार तिवारी पूजा कर रहे थे, कि इसी दौरान जोगिंदर दास पुत्र टोकर दास जिला मोतिहारी बिहार, और शिवपूजन दास ने मंदिर में चप्पल पहन का प्रवेश किया ,जिस पर शिवकुमार तिवारी निवासी विश्व गुरु आश्रम अयोध्या , उन पर आग बबूला हो गया। और पास में रखें डंडे से उन पर वार कर दिया, जिसमें दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें राजकीय चिकित्सालय में उपचार हेतु लाया गया है ।जहां उनका उपचार जारी है।