ऋषिकेश ,9 अगस्त। भाजपा ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर एक बैठक का आयोजन व्यापार सभा भवन देहरादून रोड में किया, जिसमें कार्यक्रम के अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार ने की, मुख्य वक्ता के रूप में कार्यक्रम की रूपरेखा से सभी को अवगत कराया, हर घर तिरंगा अभियान के जिला सहसंयोजक मनोज ध्यानी को नियुक्त किया गया,, ऋषिकेश मंडल से कार्यक्रम संयोजक पवन शर्मा और सहसंयोजक दीपक बिष्ट और सचिन अग्रवाल को नियुक्त किया गया। जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा ने बताया कि 13 अगस्त को भाजपा युवा मोर्चा के नेतृत्व में पैदल मार्च तिरंगा रैली निकाली जाएगी जो नगर निगम से होते हुए क्षेत्र रोड से चलते हुए त्रिवेणी घाट पर समाप्त होगी, इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संगठन भाजपा अजय , कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल , और सांसद लोकसभा हरिद्वार त्रिवेंद्र सिंह रावत उपस्थित रहेंगे।मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार ने कहा कि तिरंगा हमारे देश के आन बान और शान का प्रतीक है और हमें हर घर में तिरंगा लगाना है। यही हमारे हर घर तिरंगा अभियान का मुख्य उद्देश्य है प्रत्येक व्यक्ति को तिरंगे की महत्ता पता होनी चाहिए,, हमारी आन बान शान का प्रतीक तिरंगा संपूर्ण भारतवर्ष को एकता के सूत्र में पिरोता है, और वर्तमान समय में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक संपूर्ण भारतवर्ष में तिरंगा लहरा रहा है और लहराता रहेगा,, हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके परिवारों का तथा देश के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले हमारे जांबाज शहीदों के परिवार जनों को भी सम्मानित किया जाएगा,, इस अवसर पर डायरेक्टर वन विकास निगम देवदत्त शर्मा, दिनेश सती शिवकुमार गौतम, प्रतीक कालिया, कपिल गुप्ता, दीपक धमीजा, कविता शाह, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष जगवार सिंह,माधवी गुप्ता , संजय शास्त्री, बृजेश शर्मा, जयंत किशोर जग्गी ,गंभीर सिंह मेवाड़, सोनू प्रभाकर, जयप्रकाश ठेकेदार ,राधेश्याम जाटव, राजेश दिवाकर ,रमेश अरोड़ा, विजय प्रजापति ,उषा जोशी, अनीता तिवारी ,चंदू यादव ,ऋषि राजपूत, रीता गुप्ता ,सुधा असवाल , रंजन अंथवाल आदि ने रैली को सफल बनाने के लिए सभी क्षेत्र वासियों से आवाहन किया है।