ऋषिकेश,08अगस्त। लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने नरेन्द्र नगर स्तिथ होटल एंड रिज़ॉर्ट में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 58 लोगो द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाया गया जिसमें से 52 लोगो का रक्त देने हेतु योग्य पाए जाने पर रक्तदान किया।
क्लब संस्थापक ललित मोहन मिश्रा ने बताया कि शिविर में अच्छी बात यह रही कि एक भी महिला को एनीमिया की शिकायत नहीं रही,आमतौर पर देखा जाता है की महिलाओं में यह कमी रहती ही है।मिश्र ने कहा कि यह भी कहा कि वर्षाकाल के समय डेंगू की समस्या बढ़ जाती है, रक्तकोष में रक्त की अत्यधिक कमी हो जाती है ऐसे में आनंदा जैसे होटल में रक्तदान शिविर का लगाना अन्य संस्थाओं को भी प्रेरित करेगा।
आनंदा के प्रबंधक अनिकेत सरकार ने बताया कि होटल में व्यवस्थित जीवन के लिये आये हुए अतिथियों को तथा स्टाफ को कहा जाता है यह उसी का परिणाम है कि होटल के सभी स्टाफ स्वस्थ है। जिन 6लोगों का रक्त नहीं लिया गया यह टेटू आदि गुदवाने की वजह रही।
हिमालयन इन्स्टिट्यूट हॉस्पिटल जौलीग्रांट के डा दुष्यंत सिंह गौड़ ,डा मनीष रतूड़ी ने बताया कि उत्तराखंड सरकार के अध्यादेश के अनुसार थेलेसेमिया के रोगियों के लिये भी रक्त एकत्र करने का अभियान चल रहा है उक्त रक्त थेलेसेमिया के रोगियों को मुफ्त चढ़ाया जाता है।
इस अवसर पर अध्यक्ष विनोद बिष्ट , विनीत चावला ,कोषाध्यक्ष शिवम अग्रवाल , महेश किंगर , गजेन्द्र सिंह चौधरी ,मनमोहन , कार्यक्रम संयोजिका प्रिया गांधी व उमा किंगर उपस्तिथ रही।