ऋषिकेश 27 जुलाई। गढ़वाल जल संस्थान में कार्यरत कर्मचारी की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार गढ़वाल जल संस्थान में कार्यरत कर्मचारी विपिन कुमार28 वर्ष पुत्र रमेश कुमार निवासी खारा स्रोत थाना मुनि की रेती क्षेत्र टिहरी गढ़वाल की नाइट ड्यूटी संस्थान कर्यालय में थी। कि शनिवार की सुबह 8:00 बजे वह घर जाने के लिए मुंह धोनेके लिए नल पर जा रहा था, कि वहीं पर गली में रखें कूलर की तार से वह छू गया ,जिससे निकले करंट से विपिन उसकी चपेट में आ गया। जिसने वहीं मौके पर दमतोड़ दिया। जिसे उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है।