ऋषिकेश ,01 अप्रैल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश में उनके विरोधियों द्वारा किए जा रहे राजनीतिक षड्यंत्र और 2024 लोकसभा के चुनाव में मोदी सरकार को बहुमत प्राप्त किए जाने के लिए सवा लाख और गृह मंत्री अमित शाह कि यशवृधि और यशस्वी होने के लिए 51000 मालाओं का जाप प्रतिदिन पिछले 5 महीने से मणिकुट पर्वत की तलहटी और सोमेश्वर मंदिर के परिसर में पूर्व राज्यसभा सांसद और भाजपा के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष रहे मनोहर कांत ध्यानी द्वारा लगातार किया जा रहा है।
यह जानकारी मनोहर कांत ध्यानी ने देते हुए बताया कि वह उत्तर प्रदेश में तीन बार प्रदेश के उपाध्यक्ष रहने के साथ विश्व विख्यात बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष , और राज्यसभा सांसद, के अलावा उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं। लेकिन उन्होंने अपनी स्वेच्छा से राजनीतिक संन्यास ले लिया है।
जोकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से काफी प्रभावित है, जिनके द्वारा किए जाने वाले कई अभियानों के वह साक्षी भी बन चुके हैं, जैसे उनके द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत उनके अभियान को आगे बढ़ाते हुए अपने निवास स्थान के आसपास लगातार प्रातः 1 से 2 घंटे का श्रमदान करते हैं। जिसके बाद वह भारतीय सभी वेद ग्रंथों का अध्ययन करने के अतिरिक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध देश में उनके विरोधी द्वारा किए जा रहे षड्यंत्र के साथ वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में विजय, के लिए सवा लाख और देश के गृह मंत्री अमित शाह कि यशवृधि के लिए 51000 मालाओं का प्रतिदिन जाप कर रहे हैं।
ध्यानी ने बताया कि इसी के साथ वह इस श्रृंखला में प्रतिदिन पांच मालाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पांच मालाएं गृह मंत्री अमित शाह के अलावा पांच मालाएं अपने इष्ट मित्रों की कामना के लिए और पांच मालाएं अपने परिवार में सुख शांति की कामना को लेकर जपते हैं, इन मालाओं को जपने के लिए उनका 2 से 3 घंटे तक समय लगता है।
उनका यह क्रम एक महा को छोड़कर पिछले 5 महीनों से लगातार जारी है, उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को इस क्रम में उनका स्वास्थ्य खराब होने के कारण विघ्न उत्पन्न हो गया था, जिसके बाद उन्होंने विघिन्न समाप्ति के उपरांत शुद्धीकरण करते हुए रविवार से पुनः जाप प्रारंभ कर दिये हैं।
उन्होंने कहा कि 4 अप्रैल को उनका स्वास्थ्य खराब हो गया था, जिसके कारण उन्हें हिमालयन इंस्टिट्यूट में भर्ती होना पड़ा। जिससे यह कर्म टूट गया था, परंतु अब वह पूरी तरह स्वस्थ है और अपने जाप को पूरा करेंगे उनका यह संकल्प है।