ऋषिकेश, 30 अप्रैल। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के समापन पर देश के प्रधानमंत्री को भेजी गई ,25 सूत्री मांगों पर प्रधानमंत्री कार्यालय से जवाब न दिये जाने के विरोध में कॉन्ग्रेस द्वारा पूरे जिले में नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से भाजपा सरकार के विरुद्ध जन जागरण अभियान चलाया जाएगा।
रविवार को यह जानकारी देहरादून जिले के जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल ने ऋषिकेश में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि देश की जनता भाजपा सरकार से कोई भी सवाल पूछती है, तो वह उनके घरों पर सीबीआई और ईडी भेज कर उनका उत्पीड़न कर रही है। जो कि ना महंगाई के मुद्दे पर बोलने को तैयार है, और ना ही बेरोजगारी पर उल्टा भाजपा सिर्फ अडानी पर पूछे जाने वाले सवालों से बच कर देश की जनता का ध्यान बांटने का कार्य कर रही है ।
कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि अभी तक 8 अप्रैल से चिट्ठी भेजो कार्यक्रम के तहत 36 चिठ्ठी प्रधानमंत्री के नाम लिखी गई, परंतु उनका कोई जवाब नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के समापन पर राज्य आंदोलनकारियों के प्रति कांग्रेस पार्टी के सम्मान मां गंगा के प्रति आस्था पूर्व सैनिकों के प्रति सम्मान को प्रदर्शित करते हुए प्रधानमंत्री को पुनः पत्र भेजा जा रहा है ।
इस अवसर पर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष राकेश मियां ने कहा कि कांग्रेस ने लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के साथ देश की एकता अखंडता लोकतंत्र और संविधान को अक्षुण्ण रखने सामाजिक और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है इसी के साथ कॉन्ग्रेस सेना और अर्धसैनिक बलों में रिक्त पदों को भरने अडानी समूह का चांग लुंग की कंपनी पीएमसी से संबधों को स्पष्ट किए जाने के साथ उत्तराखंड की बेटी अंकिता हत्याकांड की जांच कराए जाने की मांग कर रही है ।
भाजपा सरकार सभी मुद्दों से भाग रही है, उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस शांत नहीं बैठेगी और सड़क से संसद तक आंदोलन करेगी। उनका कहना था कि उत्तराखंड में कांग्रेस एकजुटता के साथ नगर निगम नगर पालिका और लोकसभा के चुनाव लड़ेगी ,जिसमें राज्य की जनता भाजपा सरकार को जवाब देगी।
पत्रकार वार्ता में ज़िलाध्यक्ष मोहित उनियाल, कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला, महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व प्रदेश सचिव शैलेंद्र बिष्ट, व्यापार मण्डल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा, संगठन महासचिव दीपक जाटव, ओबीसी प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष गौरव यादव, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष गौरव राणा व कार्यालय प्रभारी अशोक शर्मा मौजूद थे ।