ऋषिकेश, 16 नवम्बर । सार्वजनिक छठ पूजा समिति ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पर शुरुआत से छठ पूजा एवं सांस्कृतिक संध्या 2023 का आयोजन शुक्रवार से चतुर्थी नहाये खाये के साथ धूमधाम से करेगी, जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
गुरुवार को ऋषिकेश प्रेस क्लब में यह जानकारी कार्यक्रम के अध्यक्ष शंभू पासवान, समिति के अध्यक्ष रामकृपाल गौतम, महासचिव परमेश्वर राजभर कोषाध्यक्ष, वीर बहादुर राजभर, नागेश्वर चौरसिया ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को देते हुए बताया कि 17नवम्बर को कार्यक्रम का शुभारंभ, चतुर्थी नहाये खाये के साथ शनिवार को पंचांग पूजन व सूर्य भगवान की स्थापना गौरी गणेश पूजन एवं भगवान सूर्य व अक्षत माता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं आरती के साथ किया जाएगा। इसी दिन छठ पूजन महोत्सव की पूर्व संध्या पर समिति द्वारा दीपदान किए जाएंगे एवं भगवान सूर्य एवं छठ माता की संध्या आरती की जाएगी, 19 नवंबर को भगवान सूर्य एवं छठ माता की आरती के उपरांत शाम को भोजपुरी कलाकार विख्यात शिल्पी राज, मुकुल सिंह भुटानी मैन, शेषनाथ ओझा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी ।20 नवंबर को आरती सुबह किए जाने के उपरांत शाम को प्रसाद मिश्रण एवं मूर्ति विसर्जन किया जाएगा, इसके उपरांत घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल एवं मुख्य स्थिति के रूप में शहरी विकास एवं वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के अतिरिक्त विशेष अतिथि कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत , भरत मंदिर के मंहत वत्सल शर्मा के अतिरिक्त विशिष्ट अतिथि संजीव चौधरी अध्यक्ष जाट महासभा, पूर्व पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, ललित जिंदल, जितेंद्र जितेंद्र बरथवाल होंगे।
पत्रकार वार्ता में परमेश्वर राजभर, नागेंद्र सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।