ऋषिकेश, 16 नवम्बर । पंडित चंद्र प्रकाश मलिक मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से ऋषिकेश के परमार्थ में आयोजित पांचवें दो दिवसीय इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एवं डांस संगीत समारोह सोलो सारंगी की प्रस्तुति के साथ सम्पन्न हुआ।
परमार्थ निकेतन में आयोजित इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड डांस फेस्टिवल के दौरान हरिद्वार के मानस स्वामी कामेश्वर गिरी और स्वामी संविधानंद ने कार्यक्रम का दीप जलाकर शुभारंभ किया।
पंडित चंद्र कुमार मलिक मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के निकेश मलिक और नीलेश मलिक ने जहां अपनी सुंदर प्रस्तुति दी, वही मध्य प्रदेश के बेरूलाल जाहनवर ने सोलो सारंगी की धुन पर लोगों को मंत्र मुग्ध किया , तो उत्तराखंड की कलाकार लक्ष्मी कुमारी ने इंडियन क्लासिकल वोकल की प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी। वही पखवाजी पंडित सोमनाथ निर्मल की प्रस्तुति ने भी सबको समोहित किया।इस दौरान उत्तराखंड के कलाकार लक्ष्मी कुमारी ने कहा कि पंडित चंद्र कुमार मलिक मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट ने जिस उद्देश को लेकर इस समारोह का आयोजन किया है ,वह काफी हद तक सफल रहा है। जिसमें उत्तराखंड के कलाकार एवं देश विदेश से आए हुए कलाकारों को एक मंच पर कलाओं का आदान प्रदान कराना भी बहुत बड़ी उपलब्धि रही है। इस प्रकार के मंचों से भारतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य रूपों को बढ़ावा देकर समृद्ध भारतीय विरासत को संरक्षित करने का अवसर प्राप्त हुआ है। निलेश मलिक ने कहा कि यह संगीत महोत्सव परमार्थ निकेतन ऋषिकेश स्वामी चिदानंद सरस्वती के आशीर्वाद से ही संपन्न हुआ है । जिनके सहयोग से संगीतकारों के लिए एक अच्छा मंच मिला है। समारोह में ध्रुपद गायन, पखावज (वाद्य), वेना (वाद्य) और विभिन्न शास्त्रीय नृत्य रूप शामिल हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय शास्त्रीय संगीत के प्रचार प्रसार के लिए उनके द्वारा देश के कई राज्यों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। यह ट्रस्ट भारतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य के क्षेत्र में ज्ञान प्रदान करने के लिए समर्पित है। संगीत समारोह में डॉ. विकास फोडोनी, शास्त्रीय गायन, उत्तराखंड गुरु, सिलारी लेंका,नीलेश एवं निकेश कुमार मलिक कैल्सिकल गायन (मल्लिक भाई) दिल्ली पं. भेरूलाल झंवर, सारंगी एकल मद्यप्रदेश,संतोष कुमार, तबला महाराष्ट्र,पं. सोमनाथ निर्मल, पखावज, महाराष्ट्र,सुश्री लक्ष्मी कुमारी कैल्सिकल वोकल, उत्तराखंड, शिवानन्द, तबला ऋषिकेश,कृपा राम जोशी, तानपुरा, ऋषिकेश,ऋषिकेश कुमार मल्लिक, तानपुरा दिल्ली आदि ने दूसरे दिन भी अपनी प्रस्तुति दी ।