बंद घरों में चोरी करने वाले शातिर गिरोह का ऋषिकेश पुलिस ने किया पर्दाफाश -3 शातिर अभियुक्तों को चोरी किये गए आभूषणों के साथ किया गिरफ्तार -15 लाख का माल किया बरामद
UK जनादेश
October 3, 2023
1 min read
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to print (Opens in new window)
- Click to email a link to a friend (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Skype (Opens in new window)
ऋषिकेश 03 अक्टूबर । ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र में पिछले महीने हुई घरों का ताला तोड़कर की गई चोरीयों का पर्दाफाश करते हुए तीन शातीर चोरों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर उनसे 15 लाख का माल बरामद किया है।
यह जानकारी ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने जैसे भी बताया कि विगत एक अक्टूबर को कोतवाली ऋषिकेश में अरुण रवि, ए0एन0एस0 एम्स ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई की उनका दोस्त प्रशांत, जिसका घर लक्कड़ घाट में है, अपने परिवार के साथ 11 अगस्त को अपने गांव गया हुआ था। इस दौरान उनके घर की जिम्मेदारी मेरे पास थी, दिनांक 29अगस्त को शाम 5 बजे जब मैं वहां पहुंचा, तो पाया कि घर का दरवाजा टूटा हुआ है, अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था, लॉकर में रखे आभूषण तथा अन्य सामान वहा नहीं मिला, वही 30-सितम्बर को आनंद सिंह राणा पुत्र स्वर्गीय गोविंद सिंह राणा निवासी गुमानीवाला, श्यामपुर ऋषिकेश ने भी तहरीर दी गई की व 22 सितंबर को सभी अपने पैतृक गांव गए थे, 23 को लोटे तो उनके मकान के सारे ताले टूटे हुए मिले, जिसकी सूचना पड़ोसी द्वारा उन्हें दी गई, अज्ञात चोर द्वारा घर में रखे आभूषण एवं अन्य सामान चोरी कर लिया गया। प्रकाश्र एक अन्य
वादी राजेश कुमार पुत्र बसंत सिंह निवासी भट्टोवाला रोड, गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि उसने भी 29 सितंबर की शाम करीब 8 बजे ताला लगाकर हम अपने परिवार सहित अपनी बहन के घर चले गए थे, जोकि 30. को सुबह करीब 8 बजे जब अपने परिवार के साथ अपने घर आया तो घर का ताला टूटा हुआ था, उनके दोनों कमरों की अलमारी तोड़कर पत्नी के आभूषण चोरी हो जाने की तहरीर दी थी। जिसके संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
चोरी की घटनाओं का खुलासा किए जाने के लिए अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरो की फुटेजो की सहायता लेते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तो के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तो एक शातिर गिरोह द्वारा उक्त चोरियो की घटनाओं को अंजाम देना प्रकाश में आया, जिसमें तीन शातिर चोरों को सूचना पर भट्टोंवाला तिराहा हरिद्वार रोड से गिरफ्तार कर तीनों घटनाओं से संबंधित माल बरामद किया गया , पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम
इश्तियाक पुत्र इस्लाम निवासी इंदिरा चौक थाना कुतुब शेर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश ,आशिक पुत्र यामीन निवासी बिजौली थाना मंगलौर जिला हरिद्वार ,अरशद पुत्र खालिद ग्राम बिजौली थाना मंगलौर जिला हरिद्वार बताया जिनसे पुलिस ने 1 गले का हार पीली धातु,2 मंगलसूत्र पीली धातु
1 मांग टीका पीली धातु,4 अंगूठी पीली धातु,2 जोड़ी कान की टॉप्स पीली धातु,2 गले की चैन पीली धातु,1 नथ पीली धातु,3 जोड़ी पायल सफेद धातु,1 जोड़ी हाथ के धगुले सफेद धातु,1 मंगलसूत्र सफेद धातु, 01 माला सफेद धातु
समस्त ज्वेलरी की कीमत लगभग 15 लाख रुपए बरामद किए गए हैं।