ऋषिकेश, 0 1 अक्टूबर । कैलाश आश्रम में प्रफुल्ल विजय कर होम्योपैथिक रिसर्च डेवलपमेंट फाउंडेशन मुंबई द्वारा आयोजित दूसरा होप फार द होपलेस शिविर में मानसिक एवं शारीरिक रूप से अक्षम मरीज जैसे सेरेब्रल पाल्सी, ऑटिज्म, मूक-बधिर, डाउन सिंड्रोम आदि दिव्यांगों बच्चों का निःशुल्क रूप से उपचार किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में 20 वर्ष से काम की उम्र के उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के दिव्यांग बच्चों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाए जाने के साथ दवाइयां भी प्राप्त की।
रविवार को आयोजित चिकित्सा शिविर होम्योपैथी द्वारा प्रिडिक्टिव होम्योपैथी मुंबई एवं कैलाश आश्रम ऋषिकेश के सहयोग से एवं ए०डी०एम० पिथौरागढ़ डॉ शिव कुमार बरनवाल के दिशानिर्देशन में निशुल्क सफल आयोजन किया गया। जिसमें 183 मरीजों का पेडिक्टिव होम्योपैथी की टीम द्वारा उपचार किया गया। शिविर के दौरान डॉ अवधेश कुमार ने बताया कि
आज के समय में सेरिब्रल पाल्सी, ऑटिज्म, मूकबधिर एवं डाउन सिंड्रोम से ग्रसित बच्चों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है, ,पूरे विश्व में किसी भी विधा में इन जन्मजात रोगों का इलाज हो पाना बहुत कठिन है। ऐसे में होम्योपैथी इन रोगों के इलाज में एक अच्छा विकल्प साबित हो रही है। पूर्व में आयोजित 1 अप्रैल 2023 के रोगियों का फॉलो- अप अत्यंत सुखद एवं उत्साहवर्धक रहा। ऐसे में आगे भी इन बच्चों के स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रत्येक 6 माह में इस तरह का कैंप आयोजित किया जाता रहेगा। जिससे कि ऐसे बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार हो सके। अगला कैम्प ऋषिकेश में ही 7 अप्रैल 2024 को लगाया जायेगा।
इस कैंप में मुख्य रूप से डॉ अवधेश कुमार, एस बी चौहान, डॉक्टर आर०जे० पाल, डॉक्टर धनंजय, डॉक्टर राम लखन सिंह डॉक्टर बच्चन यादव, डॉक्टर गौरी शंकर, डॉक्टर जितेंद्र यादव, डॉ अश्वनी जायसवाल, राजेन्द्र, डॉ दीपशिखा, डॉ अनिल, डॉ सतीश पिंगल, डॉ सचिन राजपूत, डॉ मेघा गुप्ता, डॉ वंदना अथवाल जगूड़ी, डॉ अल्पना ममगाईं, डॉ सना मसूरी, डॉ हिमानी गुप्ता, डॉ गौरव दुबे, डॉ प्रणव ममगाई, आकाश, सुरेश पैन्यूली, सुमित शर्मा एवं राजकीय के०जी०के होम्योपैथिक कॉलेज मुरादाबाद से 28 मेडिकल स्टूडेंट्स उपस्थित रहे।