ऋषिकेश, 31 अगस्त । श्रावणी मास की पूर्णिमा के अवसर पर नगर की धार्मिक व संस्कृत शिक्षण संस्थाओ के साथ वैदिक ब्राह्मण द्वारा विधि विधान के साथ जनेऊ उपाकर्म संस्कार किया गया।
गुरुवार को आयोजित जनेऊ उपाकर्म समारोह के दौरान जय राम आश्रम के पीठाधीश्वर ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी की अध्यक्षता में पंडित मायाराम शास्त्री, दर्शन संस्कृत महाविद्यालय, पंजाब सिंध क्षेत्र संस्कृत साधु महाविद्यालय, बाबा काली कमली संस्कृत विधालय सहित वैदिक ब्राह्मण महासभा ने त्रिवेणी घाट पर जनेऊ उपाकर्मसंस्कार करवाया.
वैदिक ब्राह्मण महासभा ऋषिकेश द्वारा शंकराचार्य स्वामी माधवाश्रम महाराज के शिष्य तथा जनार्दन आश्रम दंडीवाडा मायाकुंड ऋषिकेश के प्रबंधक महंत केशव स्वरूप ब्रह्मचारी के पावन सानिध्य में,त्रिवेणी घाट पर बड़े ही विधिविधान से श्रावणी उपाकर्म संस्कार किया गया,हर वर्ष की भांति वैदिक ब्राह्मण महासभा ऋषिकेश के पदाधिकारी एवम् कार्यकर्ता त्रिवेणी घाट पर एकत्रित हुए,उसके बाद गंगा जी में दशविधि स्नान किया गया,उसके बाद विधि विधान से गणेश आदि देवताओं के पूजन तथा विशेष यज्ञोपवीतों (जनेऊ) का वर्ष भर पहनने के लिए पूजन किया गया.
वैदिक ब्राह्मण महासभा ऋषिकेश के अध्यक्ष मणिराम पैन्यूली ने बताया कि श्रावणी उपाकर्म ब्राह्मणों का मुख्य त्यौहार है इस दिन पूरे वर्ष के लिए जनेऊ का पूजन किया जाता है,और जनेऊ धारण विधि विधान से किया जाता हे,ये प्राचीन ऋषियों की परम्परा है। जिसको वैदिक ब्राह्मण महासभा ऋषिकेश आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है.
इस अवसर पर वैदिक ब्राह्मण महासभा के महामंत्री महेश चमोली,गंगा राम व्यास प्रवक्ता डॉo जनार्दन कैरवान,शिव प्रसाद सेमवाल,जगमोहन मिश्रा,राकेश भरद्वाज,नरेंद्र सकलानी,राकेश लसियाल,योगेश नोटियाल,शैलेंद्र मिश्रा,सोमनाथ नोटियाल, शिवस्वरुप नोटियाल, शोरभ सेमवाल,अमित कोठारी,सुरेश पंत शंकर मणि भट्ट,पुरुषोत्तम रणाकोटी,शिवप्रसाद उनियाल,सुरेश भट्ट आदि उपस्थित थे।