ऋषिकेश, 30 अगस्त ।विगत रविवार को ऋषिकेश हरिद्वार बायपास मार्ग पर स्थित गुमानीवाला में आपसी सहमति के आधार पर दो मजारों को ध्वस्त किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जाने, ओर दूसरे समुदाय की भावना को अहित करने को लेकर पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
उल्लेखनीय की विगत रविवार को गुमानी वाला स्थित शिव मंदिर के निकट और गुमानीवाला में एक मकान के अंदर बनाई गई, हिंदू समुदाय द्वारा मजार के विरोध के चलते आपसी सहमति के आधार पर दोनों मजारों को ध्वस्त कर दिया गया था।
जिसका सोशल मीडिया पर भी कुछ लोगों द्वारा प्रचार प्रसार किया गया। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने दूसरे संप्रदाय की भावनाओं को आहत पहुंचाने को लेकर मजार तोड़ने वाले कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध श्यामपुर पुलिस चौकी में मुकदमा दर्ज कर लिया है।ओर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।