ऋषिकेश/ देहरादून/ रुद्रप्रयाग 23 अप्रैल। रविवार के दोपहर यूकाडा के वित्त नियंत्रक अमित सैनी केदारनाथ हेलीपैड निरीक्षण हेतु केस्ट्रेल एवियशन के हेली से गए थे । हेली सेवा के एक हेलीकॉप्टर के पिछले हिस्से में स्थित पखें से फाइनेंशियल मैनेजर की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त घटना 1 बजाकर 45 मिनट की बताई जा रही है। मौके पर जिला प्रशासन के साथ ही पुलिस की टीम पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है।
श्री केदारनाथ हेलीपैड पर हेली से उतरते हुए हेलीकॉप्टर की चपेट में आने पर उनकी मृत्यु हो गयी। इससम्बंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है। क्रिस्टल एविएशन कंपनी का हेलीकॉप्टर से यह दुर्घटना हुई।
SDRF के अधिकारी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। 25 अप्रैल को बाबा केदारनाथ के कपाट खुल रहे हैं।