ऋषिकेश 23 अप्रैल ।केदारनाथ में हुई बर्फबारी के चलते यात्रा प्रशासन ने ऋषिकेश और हरिद्वार में होने वाले यात्रियों के केदारनाथ के ऑफलाइन पंजीकरण पर रविवार को 1 दिन के लिए रोक लगा दी है।
यह जानकारी गढ़वाल मंडल के अपर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्यूरियाल ने देते हुए बताया कि केदारनाथ में हो रही बर्फबारी के चलते रास्ता बंद होने पर यात्रा प्रशासन ने निर्णय लिया है, कि केदारनाथ यात्रा पर जाने वाले यात्रियों की सुविधार्थ रविवार को केदारनाथ के पंजीकरण कार्य को ऋषिकेश ओर हरिद्वार के पंजीकरण कार्यालय में रोक दिया है।