ऋषिकेश , 29 जुलाई । आईडीपीएल पुलिस चौकी अंतर्गत चौकी अंतर्गत विस्थापित क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक अज्ञात युवक का शव मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
आईडीपीएल चौकी प्रभारी चिंतामणि ने बताया कि शनिवार की सुबह चौकी पर सूचना प्राप्त हुई थी, कि विस्थापित क्षेत्र में एक अज्ञात युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा है।
जिसकी सूचना पर चौकी से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने विस्थापित क्षेत्र में पड़े शवों की पहचान के लिए आसपास सूचना दी, परंतु उसका कोई पता नहीं चला है। पुलिस प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला मान कर चल रही है, जिस के शव को अपने कब्जे में लेकर एम्स की मोर्चरी में रखवा दिया है। और मामले की जांच में जुटी है।