ऋषिकेश 29 जुलाई ।क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी की नई केंद्रीय टीम में उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद नरेश बंसल को राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी है।
मंत्री डा. अग्रवाल ने दूरभाष पर वार्ता कर सांसद बसंल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपकी संगठन के प्रति कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी को देखते हुए राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से बंसल के मार्गदर्शन से प्रदेश में संगठन को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में नई ऊर्जा और उमंग के साथ कार्यकर्ताओं में नया उत्साह देखने को मिलेगा।
इस दौरान डा. अग्रवाल ने दुष्यंत गौतम को पुनः राष्ट्रीय महामंत्री तथा रेखा वर्मा को पुनः राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर बधाई दी है।