ऋषिकेश 09 जुलाई ।क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने जी-20 कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारियों तथा जवानों को सम्मानित किया। इस दौरान डा. अग्रवाल ने पुलिस के द्वारा अपराध की रोकथाम को चलाये जा रहे, विभिन्न ऑपरेशनों की भी प्रशंसा की।
डा. अग्रवाल ने जी-20 को सफल बनाने में अहम योगदान देने पर पुलिस की टीम को धन्यवाद करते हुए कहा कि आप सभी के अथक प्रयास से बहुत ही कम समय में हम जी-20 का सफल आयोजन कर पाये हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रदेश को जी-20 की तीन बैठकों (एक रामनगर तथा दो ऋषिकेश में) के आयोजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
डा. अग्रवाल ने कहा कि अधिकारियों के कुशल नेतृत्व तथा कर्मचारियों के उत्कृष्ठ कार्य एवं तत्परता के परिणामस्वरूप हम जी-20 जैसे अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों का सफल नेतृत्व कर पाये हैं। उन्होंने कहा कि जी-20 डेलिगेट्स के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्वागत से लेकर श्री गंगा आरती तक का कार्यक्रम बहुत ही अद्भुत एवं स्मरणीय रहा।
डा. अग्रवाल ने कहा कि जी-20 के दौरान सड़क मार्ग, पेयजल सुविधा, लाईट, सीवर लाईन एवं सौन्दर्यीकरण का जो भी कार्य किया गया वह बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि श्रीगंगा आरती के आयोजन को लेकर त्रिवेणी घाट के सौन्दर्यीकरण का कार्य अद्भुत रहा।
डा. अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों तथा जवानों को सम्मानित करते हुए कहा कि यदि इच्छाशक्ति हो तो अल्प समयावधि में भी अच्छे से अच्छा आयोजन सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने स्थानीय निवासियों तथा पर्यटकों से अनुरोध किया कि जी-20 के दौरान किया गये सौन्दर्यीकरण को बनाये रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है।
इस मौके पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने डा. अग्रवाल द्वारा दिए गए सम्मान का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के सम्मान से पुलिस के जवानों का हौसला बढ़ता है, उनके भीतर कार्य के प्रति और सजगता और निष्ठा पैदा होती है। उन्होंने कहा कि अब कांवड़ यात्रा के लिए पुलिस की टीम पूरी तरह से तैयार है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर, एसपी देहात कमलेश उपाध्याय, एएसपी जितेंद्र मेहरा, पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश संदीप नेगी, सीओ डोईवाला अनिल शर्मा, सीओ यातायात अनुज कुमार, कोतवाल ऋषिकेश खुशीराम पांडेय, कोतवाल डोईवाला राजेश शाह, निरीक्षक यातायात रविकांत सेमवाल, निरीक्षक स्पेशल ब्रांच बलवंत सिंह रावत, एलआईयू इंचार्ज विपिन गुसाई, एसएसआई दर्शन सिंह काला सहित चौकी इंचार्ज, पुलिस जवानों को सम्मानित किया।
इस दौरान मण्डल अध्यक्ष सुमित पंवार, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सतीश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण कुमार सिंघल, संजय शास्त्री, गोपाल सती, मण्डल अध्यक्ष दिनेश पयाल, जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती, प्रतीक कालिया, पार्षद शिव कुमार गौतम, विकास तेवतिया, तनु तेवतिया, राजू नरसिम्हा, संजीव पाल, प्रधान चंद्र मोहन पोखरियाल, व्यापारी नेता ललित जिंदल, अखिलेश मित्तल, शिवम टुटेजा, नंद किशोर जाटव, रूपेश गुप्ता, अनिता प्रधान, रिंकी राणा, गीता मित्तल, शीलू अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।