ऋषिकेश,09 जुलाई । मैक्स हॉस्पिटल देहरादून एवं इनरव्हील क्लब ऋषिकेश के संयुक्त तत्वधान से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन नानक निवास रेलवे रोड पर किया गया, जिसमें मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर्स की टीम , हृर्दया व हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ आनंदिता,डॉअसीम,डॉअखिलेश ने निशुल्क परामर्श दिया। शिविर में ईसीजी ,रैंडम ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, की मुफ्त जांच हुई। प्रोजेक्ट चेयरमैन सुशीला राणा ,गीता धीर व स्नेह जैन ने बताया कि शिविर में 95 मरीजो ने लाभ उठाया। क्लब की अध्यक्षा सीमा अग्रवाल ने कहा कि इनर व्हील क्लब ऋषिकेश समय-समय पर ऐसे हेल्थ चेकअप कैंप लगाता रहता है जिससे उत्तराखंड की जनता को लाभ मिल सके। क्लब के मेंबर्स सुलोचना रश्मि, डॉ रितु
डॉ सीमा, ममता, संगीता, सलोनी, संचिता, कविता, नीरा ,प्रीति ,कनिका, पिंकीगुंजन ने आकर शिविर में सहयोग दिया है।