ऋषिकेश ,05 जून । पंडित ललित मोहन शर्मा विश्व विश्वविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।
उक्त कार्यक्रम में वृक्षारोपण, प्लास्टिक के उपयोग पर रोकथाम के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया व श्रमदान किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों द्वारा त्रिवेणी घाट में जल संरक्षण विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग भी किया गया। इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य व समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो ए पी सिंह द्वारा छात्र छात्राओं को संबोधित किया गया जिसमें उन्होंने पर्यावरण के संरक्षण पर जोर दिया वह इसके महत्व पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रीति खंडूरी व डॉ पारुल मिश्रा द्वारा भी विचार रखे गए जिसमें उन्होंने पर्यावरण दिवस 2023 की थीम बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन पर छात्र छात्राओं को संबोधित किया।
परिसर के इस कार्यक्रम में प्रोफेसर संगीता मिश्रा, प्रोफेसर दिनेश शर्मा, शकुंतला शर्मा,एमपी सिंह, नवीन लोहानी, नीरज, उमेश व एनएसएस के स्वयंसेवी निजाम, पीयूष, मानसी, सोनी, रवीना, रजत, तन्मय, अनीश, रोहित, अनीशा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रीति खंडूरी द्वारा किया गया व धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ पारुल मिश्रा द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर विश्विद्यालय के कुलपति प्रो एन के जोशी व परिसर के प्राचार्य प्रो० एम० एस० रावत द्वारा छात्र छात्राओं को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं भी प्रेषित की गई।