ऋषिकेश,03जून ।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पाँच जून को लालपानी वनबीट स्थित स्मृतिवन में पौधरोपण और त्रिवेणीघाट में जल संरक्षण पर महिला संवाद का आयोजन किया जाएगा।यह जानकारी जिलागंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य पर्यावरण विद विनोद जुगलान ने देते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी)भारत सरकार एवं जर्मन कार्पोरेशन
जी आई जेड-एसजीआर के संयुक्त तत्वाधान में जिला गंगा सुरक्षा समिति देहरादून व नगर निगम ऋषिकेश के सहयोग से जल एवं महिला संवाद (वाटर एन्ड वीमेन सीरीज) के क्रम में तृतीय श्रंखला का आयोजन 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया जाएगा।कार्यक्रम के आयोजन से जुड़े जी आई जेड जर्मनी के तकनीकी सलाहकार मिराज अहमद,एन एम सी जी के अधिकारी पूरण कापड़ी, जिलागंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य पर्यावरण विद विनोद जुगलान एवं नगर निगम के एमआईएस विशेषज्ञ गुरमीत सिंह के संयुक्त दल ने कार्यक्रम की तैयारी को लेकर त्रिवेणीघाट का दौरा किया।समिति के नामित सदस्य विनोद जुगलान ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पाँच जून को पहले लालपानी वनबीट स्थित स्मृतिवन में पौधरोपण और दोपहर बाद त्रिवेणीघाट में जल संरक्षण पर महिला संवाद का आयोजन किया जाएगा।कार्यक्रम में एनमसीजी दिल्ली एवं जीआईजेड जर्मनी के उच्चाधिकारी भी प्रतिभाग करेंगे।देश में वाटर एन्ड वीमेन सीरीज जल एवं महिला संवाद श्रंखला का यह तीसरा महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।इससे पूर्व नेशनल मिशन फ़ॉर क्लीन गंगा और जिआईजेड के तत्वाधान में पहला भव्य कार्यक्रम वर्ष 2022 में वाराणसी में और दूसरा कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 22 मई 2023 को आयोजित किया जा चुका है।कार्यक्रम का उद्देश्य जल क्षेत्र में कार्य कर रही महिलाओं एवं समाज की स्थिति में सुधार के लिए प्रतिबद्ध महिलाओं को सम्मिलित कर उनकी समस्याएं,सुझाव जानना है।इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी महिलाओं को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।कार्यक्रम की श्रृंखला में पौधरोपण, विभिन्न प्रारूपों में पैनल चर्चा,संवाद,सांस्कृतिक कार्यक्रम,लोकगीत,महिलाओं एवं जल से जुड़ी लोक कलाओं विदेशी प्रतिनिधियों को भारतीय संस्कृति से रूबरू कराना है।कार्यक्रम के बाद अतिथियों को गंगा आरती में सम्मिलित किया जाएगा।