ऋषिकेश ,29 मई ।महामंडलेश्वर ईश्वर दास महाराज की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनंत श्री विभूषित श्रीमद् जगतगुरु स्वामी डॉक्टर राघवाचार्य महाराज के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का वेद मंत्रों के द्वारा शुभारंभ किया गया।
19 वा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का रामार्चन पूजा संत साकेत वासी महामंडलेश्वर आकाशी मोनी बाबा महाराज की कृपा पात्र महामंडलेश्वर ईश्वर दास महाराज ईश्वर आश्रम संस्थापक अध्यक्ष श्री कृष्णायन देशी गौरक्षाशाला की अध्यक्षता में सोमवार को कार्यक्रम का शुभारंभ करने ईश्वर आश्रम में पहुंचे, जगतगुरु स्वामी राघवाचार्य महाराज बिहार में ही नहीं बल्कि भारत के प्रकांड विद्वानों में से एक हैं, गया में आने के बाद उन्होंने विविध कार्य किए कई संस्थानों की स्थापना की करजरा में स्थित आयुर्वेद कॉलेज इन्हीं की देन है
कार्यक्रम का संचालन कर रहे, तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने बताया कि महाराज को अनेकों उपाधियों से सम्मानित भी किया गया।
सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी द्वारा आयोजित वेदांत परीक्षा में श्रीमद् जगद्गुरु श्स्वामी डॉ.राघवाचार्य को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर ईश्वर दास महाराज ने श्रीमद् जगद्गुरु स्वामी डॉक्टर राघवाचार्य महाराज को पुष्पा हार एवं उत्तरीय उड़ाकर महाराज को सम्मानित किया गया ,ऋषि कुमारों द्वारा महाराज पर पुष्प वर्षा एवं स्वस्तिवाचन वेद मंत्रों का उच्चारण कर महाराज का स्वागत सत्कार किया गया । रामार्चन पूजा के आचार्य स्वामी दयाराम दास महाराज ने कर्मकांड विधि से रामार्चन पूजा सभी आए हुए भक्तों से कराई,उत्तराखंड विहार दिल्ली मध्य प्रदेश ग्वालियर छत्तीसगढ़ अनेकों प्रांतों से भक्तों ने आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर जगतगुरु स्वामी राघवाचार्य महाराज श्रीधाम अयोध्या महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वर दास महाराज , महंत रवि प्रपन्नाचार्य ,आचार्य स्वामी दया राम दास , स्वामी सर्वेश दास, स्वामी सीतारामदास ,स्वामी रामदास, स्वामी पवन दास ,स्वामी राजेंद्र दास ,स्वामी हरि ,राम चौबे, अनिल शर्मा ,प्रदीप सिंह, गोपाल, रघुवीर, ललिता मित्तल, प्रकाश चौहान ,सुरेश आदि संत समाज आदि उपस्थित रहे।