नोएडा। बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी) 1 – 2 जून को अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन और 3 जून को पोस्ट कॉन्फ्रेंस वर्कशॉप का आयोजन करेगा। इससे पहले संस्थान शोधार्थी दिवस के मौके पर एक सेमिनार में कई शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे।
यह जानकारी प्रेस वार्ता में संस्थान के निदेशक डॉ एसएल गुप्ता ने देते हुए बताया कि संस्थान के सेक्टर नॉएडा परिसर में 1 व 2 जून को अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन कर रहा है। इस वर्चुअली अधिवेशन में “अभियंत्रिक एवं प्रबंध में नवाचार” विषय पर शोध पत्रों को प्रस्तुत किया जाएंगे। इनमें प्रबंध, विपणन, मानव संसाधन नई तकनीकी एवं बहुविषयक, वित्त आदि के 60 अभियांत्रिकी, ब्लॉकचैन, मशीन लर्निंग आदि के क्षेत्र में 40, एनिमेशन एवं गेमिंग आदि के क्षेत्र में 15 एवं सतत विकास एवं शिक्षा के क्षेत्र में 20 के शोध पत्र शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इस वर्चुअली अधिवेशन में अमेरिका, सिंगापुर, दुबई, ओमान सहित लगभग 10 से अधिक देशों के प्रतिभागी भाग लेंगे। समारोह के उद्घाटन सत्र में आईईटी फ्यूचर टेक के अध्यक्ष डॉ ऋषि भटनागर एवं इंडियन आयल के कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन) कार्यक्रम के विशेष अतिथि होंगे। इसके अलावा मुख्यवक्ता अमेरिका से लेरी सी पिकेट एवं क्लैरिओन विश्वविद्यालय अमेरिका के प्राध्यापक प्रो नृपेंद्र सिंह भी शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि 3 जून को “पोस्ट कॉन्फ्रेंस वर्कशॉप” का आयोजन होगा। जिसका विषय “शोध में गुणात्मक आंकड़ों के प्रयोग का एनविवो सॉफ्टवेयर द्वारा अध्ययन” होगा। इस कार्यशाला को अमेटी विश्वविद्यालय के सह संकाय अध्यक्ष डॉ. सुमित निरुला सम्बोधित करेंगे, जिसमें देश-विदेश से लगभग 70 शोधार्थी भाग लेंगे।
संस्थान के शोध संयोजक डॉ भारत भूषण सागर ने बताया कि संस्थान 19 मई को भारत पेट्रोलियम के प्रयोजन में “शोधार्थी दिवस” मनाएगा। जिसमें कई विषयों पर शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। सर्वश्रेष्ठ तीन शोधों को नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा।
प्रेस वार्ता के दौरान कार्यक्रम संयोजक डॉ. अरुण मित्तल, प्रबंध विभाग की संयोजिका डॉ मोनिका बिष्ट, डॉ निकेत मेहता, प्रो प्रीती शर्मा, ललित मोहन भट्ट, राहुल डोरा आदि उपस्थित थे।